Tuesday, August 5, 2025
- Advertisement -

कृषि विवि के डीन राजवीर की हालत में सुधार

  • अनिल बालियान के खुलासे से परिवार हैरत में
  • डिफेंस इन्क्लेव में निगरानी में है डीन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के प्रो. राजवीर सिंह जिंदगी की सबसे बड़ी जंग जीतकर कंकरखेड़ा के डिफेंस इन्क्लेव स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पूरा परिवार आरोपी अनिल बालियान को लेकर हुए खुलासे से हैरत में है। प्रो. राजवीर की हालत में सुधार हो रहा है और वह बोलने की कोशिश भी कर रहे हैं।

क्या था मामला

गत 11 मार्च की शाम को जब डीन कार में सवार होकर घर जा रहे थे, तब रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की, जिसमें सें छह गोलियां राजवीर को लगी थी। डीन का न्यूटिमा अस्पताल में इलाज किया गया। वर्तमान समय में डीन अपने घर पर हैं और उनका परिवार उनकी पूरी तरह से इलाज करा रहे हैं।

उनके बेटे और बेटी ने घर के एक कमरे को आईसीयू बना दिया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। डीन से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है और वो बोलने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि प्रो. राजवीर जब पूरी तरह से बोलने लगेंगे, तब उनसे बयान लिये जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: बिमल और शिखर पान मसाला Brand पर छापेमारी, करोड़ों की Tax चोरी का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश...

Putrada Ekadashi 2025: श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी आज, जानें व्रत का महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img