Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयाकूब का पुलिस कोर्ट से लेगी एनबीडब्लू

याकूब का पुलिस कोर्ट से लेगी एनबीडब्लू

- Advertisement -
  • फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में एमडीए की सील लगी होने के बाद भी मीट पैकेजिंग का काम कराना भारी पड़ गया है। पुलिस ने पांच करोड़ से अधिक कीमत का मीट बरामद करते हुए 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है। वहीं पुलिस अब याकूब और उसके परिवार के लोगों को गिरफ्तार करने के लिये कोर्ट से एनबीडब्लू यानि गैर जमानती वारंट लेने जा रही है।

याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस अधिक से अधिक सबूत एकत्र करने में लगी हुई है। डीएम के बालाजी ने जहां सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि नामजद याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा बेटे इमरान और फिरोज को पकड़ने के लिये कोर्ट से एनबीडब्लू लिया जा रहा है।

वहीं फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी की तलाश जोरों पर है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये बीती रात दबिशें भी दी लेकिन घर में कोई भी नहीं मिला। वहीं पुलिस फैक्ट्री में रखे लाखों किलो पैक्ड मीट को लेकर जल्द निर्णय लेने वाली है क्योंकि डीएम के आदेश के बाद 6720 किलो मीट नष्ट कर दिया गया है। याकूब कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कुरैशी बिरादरी में हड़कंप मचा हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments