- इस बार भुवनेश्वर, प्रियम और कार्तिक त्यागी हैदराबाद में, मावी केकेआर में और कर्ण शर्मा आरसीबी में थे
मोहित कुमार, खेल डेस्क |
मेरठ: आईपीएल 2022 में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस बार 15 विकेट हासिल किए। 2016 और 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप जीती थी और 2022 में भी अपनी बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 50वां मुकाबले भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे अभी तक किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था।
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पारी का पहला ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार स्विंग के चलते दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
पावरप्ले में भुवी का यह 54वां विकेट था। वहीं भुवनेश्वर कुमार मेडन के मामले में भी एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। मैच में भुवी ने पहला ओवर विकेट मेडन डाला था। यह उनका कढछ में 10वां मेडन ओवर था और उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में पूर्व गेंदबाज इरफान पठान की बराबरी कर ली है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम है।
वहीं भुवनेश्वर कुमार का यह आईपीएल में पहले ओवर में 20वां विकेट था। वह आईपीएल के इतिहास में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में प्रवीण कुमार 15 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। प्रियम गर्ग को इस सीजन में पहला मैच खेलने के लिए 12 मैचों तक इंतजार करना पड़ा। हैदराबाद के ओपनर प्रियम गर्ग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।
कर्ण शर्मा इस बार आरसीबी का हिस्सा है लेकिन कर्ण को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन भी फिर वह आरसीबी के लिए लकी चार्म साबित हुए क्योंकि अभी तक कर्ण शर्मा 3 टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और वह चार बार चैंपियंन टीम का हिस्सा रहे चुके है।
शिवम मावी ने इस बार एक ओवर में 5 छक्के खाए और काफी महंगे साबित हुए। लखनऊ के खिलाफ केकेआर के गेंदबाज मावी ने 20 ओवर डाला और उस ओवर में मावी ने पांच छक्के खाए। कार्तिक त्यागी ने हैदराबाद के लिए डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया और चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 37 रन गवाएं उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हराया था।
आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 54 – भुवनेश्वर कुमार
- 53 – संदीप शर्मा
- 53 – उमेश यादव
- 52 – जहीर खान
- 45 – रविचंद्रन अश्विन
आईपीएल में सबसे अधिक मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
- 14 – प्रवीण कुमार
- 10 – भुवनेश्वर कुमार
- 10 – इरफान पठान
- 8 – लसिथ मलिंगा
- 8 – संदीप शर्मा
- 8 – धवल कुलकर्णी
- 7 – डेल स्टेन