Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

महाराष्ट्र में साथ आए शिवसेना-औवेसी, गठबंधन प्रत्याशी का किया समर्थन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में पेचीदा अंक गणित के बीच एआईएमआईएम ने शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन का एलान किया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का समर्थन करेगी।

एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट देगी। हमारे दो विधायकों को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने को कहा गया है।

महाराष्ट्र में छह सीटों पर चुनाव है। संख्या बल की दृष्टि से यहां भाजपा एक सीट ही जीत सकती है। हालांकि महाविकास आघाड़ी में फूट की संभावना और बड़ी संख्या में निर्दलीय विधायक होने के कारण भाजपा ने यहां दूसरा उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस ने एक-एक तो शिवसेना ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं। ऐसे में छठी सीट पर पेंच फंस गया है। इस सीट पर निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने वालों को ही सफलता मिलेगी।

जलील महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले पार्टी के फैसले का एलान किया। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में ओवैसी की पार्टी के दो विधायक हैं। हमारी विचारधारा शिवसेना से अलग बनी रहेगी, जो अघाड़ी में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।

जलील के अनुसार हमारी पार्टी ने एमवीए सरकार के समक्ष धुले और मालेगांव दोनों विधानसभा सीटों के विकास की शर्त रखी है।महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने की भी मांग की। एक शर्त मुसलमानों को आरक्षण देने की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img