Friday, May 30, 2025
- Advertisement -

डीएम की फोटो लगाकर अधिकारियों से मांगे रुपये

  • अधिकारियों ने बात की डीएम से, पुलिस को जांच के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: साइबर ठग किस हद तक जा सकते हैं इसका कोई अंदाज नहीं लगा सकता है। आए दिन फेसबुक हैक करके पैसे मांगने की घटनाएं लोगों के सामने आ रही है, लेकिन जिस तरह से मेरठ के डीएम दीपक मीणा की फोटो वाट्सऐप पर लगाकर अधिकारियों से गिफ्ट और पैसे मांगे गए वो पहली बार लोगों के सामने घटना आई। डीएम ने एसएसपी को इस संबंध में मोबाइल फोन की डिटेल निकलवा कर कार्रवाई करने को कहा है।

शुक्रवार को मोबाइल नंबर 8184946591 पर संचालित वाट्सऐप पर डीएम दीपक मीणा का फोटो लगा कर जिले में तैनात कई अधिकारियों को एक के बाद एक कई मैसेज भेजे गए। मैसेज भेजने वाले ने अधिकारियों से रुपये और गिफ्ट देने के मांग की गई। अचानक इस तरह के मैसेज आने से अधिकारी चकित हो गए।

16 23

अधिकारियों को प्रथम दृष्टया किसी की कारस्तानी लगी लेकिन कुछ अधिकारियों ने इस संबंध में डीएम से बात की। डीएम ने अधिकारियों से बात की और सचेत रहने के लिए कहा। साथ ही पुलिस को भी नंबर की जांच करने और कार्रवाई के लिए कहा। डीएम ने कहा कि इस प्रकार अन्य किसी नंबर से यदि उनके नाम से संपर्क कर पैसे इत्यादि की मांग की जाती है तो तत्काल सूचित करें।

अंसल कालोनी में धोखाधड़ी से आवंटी परेशान

अंसल सुशांत सिटी के आवंटियों ने एसएसपी को पत्र लिखकर कंपनी द्वारा की जा रही धोखाधड़ी की शिकायत की है। आवंटियों का कहना है कि पूरा पैसा लेने के बाद भी मकान बनाकर नहीं दिये गए और अब कालोनी के अंदर की जमीन दूसरी पार्टी को बेची जा रही है। जब इसका विरोध किया गया तो कंपनी के अधिकारियों ने धमका कर जान से मारने की धमकी देनी शुरु कर दी है।

सेना से रिटायर्ड कैप्टन राज सिंह यादव ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि सुशांत सिटी में 48 मकान है और चारों तरफ बाउंड्री बना हुई है। मुख्य गेट से आना जाना था। बिल्डरों के द्वारा अभी तक आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है। अंसल कंपनी के जीएम अजय पाल शर्मा और इंजीनियर इकराम ने सेक्टर चार में बाउंड्री बनानी शुरु कर दी।

जब इसकी जानकारी की गई तो पता चला कि इस जमीन को किसी और पार्टी को बेच दिया गया है। जब इसका विरोध किया गया तो कंपनी के लोगों ने धमकाना शुरु कर दिया। पत्र में अंसल कंपनी के जीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img