Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

गए थे शिकायत करने, मिली नसीहत

  • डीएम के नाम दिया ज्ञापन, पै्रक्टिस में बाधा पहुंचाने और स्टेडियम कार्ड न बनाने समेत लगाए गंभीर आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नेशनल-इंटरनेशनल स्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने बुधवार को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। जिसमें उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खिलाड़ियों ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इंटरनेशनल खिलाड़ी दंपति विशाल सक्सेना-अमृता सक्सेना और नेशनल खिलाड़ी नितिन के साथ एकत्र होकर पहुंचे खिलाड़ियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया।

जिसमें कहा गया कि 20-25 युवक-युवतियां मिलकर सुबह-शाम कैलाश चन्द स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं। इन खिलाड़ियों के पास सभी इवेंट्स का सामान मौजूद है, जो स्टेडियम में ही रखा हुआ है। इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल एथलीट रूपल ने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। ज्ञापन में खिलाड़ियों का आरोप है कि जब से आरएसओ आए हैं, खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में बाधा पहुंचा रहे हैं।

सभी खिलाड़ियों ने शुल्क देकर स्टेडियम कार्ड के लिए अवेदन किया हुआ है। जिसकी कोई भी रसीद खिलाड़ियों को नहीं दी गई है। और न ही खिलाड़ियों को कार्ड बनाकर दिए गए हैं। विशाल सक्सेना दंपति का आरोप है कि उनके पूछने पर कार्ड बनाकर देने से साफ इनकार कर दिया गया। यह कहा गया कि तुम खिलाड़ियों से शुल्क लेते हो। जबकि किसी भी खिलाड़ी से इस बारे में जानकारी लेकर जांच की जा सकती है।

इन सभी खिलाड़ियों ने अपने हस्ताक्षर के साथ मोबाइल नंबर देते हुए किसी भी प्रकार का शुल्क दंपति द्वारा लिए जाने से इन्कार किया है। डीएम से मांग की गई कि इस संबंध में आरएसओ को निर्देशित किया जाए, कि खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में बाधा न पहुंचाई जाए। इस संबंध में आरएसओ वाईपी सिंह का कहना है कि स्टेडियम में केवल सरकारी कोच ही कोचिंग दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने यहां आकर देखा कि पांच लोग अनाधिकृत रूप से कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने इस बारे में सभी से साफ तौर पर कह दिया कि कोई बाहरी व्यक्ति कोचिंग नहीं देगा।

11 3

इसके बाद तीन लोगों ने कोचिंग देना बंद कर दिया, लेकिन सक्सेना दंपति ने इस बात को मानने से इन्कार करते हुए उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस बारे में सक्सेना दंपति ने खिलाड़ियों के साथ जाकर दबाव बनाने के लिए डीएम के अलावा कैंट विधायक अमित अग्रवाल और राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के यहां भी शिकायत की। वाईपी सिंह ने इन तीनों से संपर्क करके अपना पक्ष रख दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img