- पंप मालिकों ने आईजी राजीव सब्बरवाल से की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जनपद में पिछले कुछ समय से पेट्रोल पंपों पर आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है। ताजा मामला शामली शहर का है। नगर के करनाल रोड स्थित चौधरी फिलिंग सर्विस सेंटर पर दो युवक रात में पेट्रोल से बाइक की टंकी फुल कराकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। पुलिस में मामले की शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पेट्रोल पंपों पर बढ़ रही वारदातों से पेट्रोल एसोसिएशन ने मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल से मामले की शिकायत की है।
पेट्रोल पंपों पर लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर शनिवार को पेट्रोलियम एसोसिएशन की बैठक में पंप मालिकों ने रोष प्रकट किया। भाजपा नेता सूर्यवीर सिंह ने बताया कि बैठक के बाद वारदातों को लेकर मेरठ जोन के आईजी राजीव सब्बरवाल से मामले की शिकायत की गई है। क्योंकि जनपद स्तर पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे पूर्व पेट्रोलियम एसोसिएशन ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपकर मामलों में कार्यवाही की मांग की थी।