- जिला पंचायत सदस्य सपना सोम और बच्चों के साथ मारपीट, चेन लूटी, चोटिल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सूरजकुंड पार्क पर रावण दहन देखने आए एक शिक्षक और उसके परिवार के साथ शराब के नशे में धुत युवकों ने न केवल पीटा बल्कि कार का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस के आने से पहले ही हमलावर भागने में सफल रहे। सूरजकुंड पार्क में रावण दहन देखने आये डौरली निवासी नीरज पुंडीर पत्नी जिला पंचायत सदस्य सपना सोम, बेटी वैष्णवी, बेटे दिव्य और भतीजे सौरभ के साथ आई थी।
रावण दहन से पहले ही जब वो वापस जाने के लिये कार के पास आई पास के मोहल्ले के दो युवकों ने पहले कार का फ्रंट शीशा तोड़ा और नीरज के साथ मारपीट कर दी। जब नीरज और उसके बेटे ने विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। थोड़ी देर में युवकों ने अपने मोहल्ले के लोगों को बुला लिया। सपना सोम ने बताया कि युवकोें ने बेटे के गले को दबाने का प्रयास किया और मारपीट शुरू कर दी तभी कार में बैठा भतीजा सौरभ बाहर आया तो हमलावर युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
युवकों ने सौरभ के साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये। शराबी युवकों ने नीरज की पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीन ली। सपना सोम के हाथ में भारी वस्तु मार दी जिससे वो दर्द से कराह उठी। पुलिस को जब सूचना मिली तो भाग कर आई, लेकिन उससे पहले ही युवक मोहल्ले में घुस गए थे। कांग्रेस की पीसीसी सदस्य सपना ने बताया कि किस्मत अच्छी थी कि बेटी और छोटे बेटे ने कार को अंदर से लॉक कर लिया जिस कारण हमलावर उन तक नहीं पहुंच पाये।
पूरे परिवार के साथ जिस तरह से बर्बरता से मारपीट की गई उससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। रात दो बजे तक पूरा परिवार सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये खड़ा हुआ था। पुलिस के लाख दावों के बावजूद रावण दहन के दौरान युवकों के हुड़दंग, छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं खूब हुई।
शराबी युवकों ने मचाया बवाल, छेड़खानी, 14 पकड़े
मेरठ: शहर के पांच स्थानों पर हुए रावण दहन के समय उमड़ी भीड़ में शामिल महिलाओं को मनचलों से परेशान होना पड़ा। पूरे समय पुलिस ऐसे मनचलों को सबक सिखाने में लगी रही। कई जगहों पर शराब के नशे में धुत युवकों को पुलिस ने पकड़ कर हवालात में डाल दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो पचास से अधिक मनचलों को पुलिस ने सबक सिखाया।
सूरजकुंड के रावण दहन में शराबी युवकों ने कई युवतियों के साथ छेड़खानी की। युवतियों के शोर मचाने और शिकायत करने पर पुलिस ने 14 शराबी युवकों को हिरासत में लिया और थाने की हवालात में डाल दिया। हवालात में बंद युवक नशे में बुरी तरह से चूर थे। रामलीला मैदान में आयोजित रावण दहन में कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं हुई। कुछ महिलाओं ने तो दो मनचलों को पकड़ कर पीट भी दिया था।
इससे अफरातफरी की स्थिति मच गई थी। माधवपुरम के मोड़ पर परिवार के साथ तीन बहनों के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी कर दी। इस पर मारपीट हो गई और पुलिस ने आकर मनचलों को काबू में किया। भैंसाली मैदान के बाहर मनचलों ने शराब के नशे में बवाल किया। इन युवकों ने आती जाती महिलाओं पर कमेंटस और छेड़खानी कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कई युवकों की पिटाई भी कर दी,
लेकिन इसके बाद भी मनचले बाज नहीं आये और रामलीला के मंचन के समय छेड़खानी में लगे रहे। इसी तरह तोपखाना, रजबन और जेल चुंगी शराबी युवकों ने रंग में भंग करने की कोशिश की और आधा दर्जन से अधिक लोग छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए।