जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषयज्ञ बिनौली निवासी डॉ एसके गोस्वामी के होनहार बेटे हर्ष गोस्वामी ने राष्ट्रीय पात्रता (नीट) परीक्षा 2020 में शानदार सफलता हासिल कर 766 वीं रैंक प्राप्त की है। इससे बिनौली में खुशी की लहर है।
स्व. पलटू गिरी गोस्वामी के पौत्र हर्ष गोस्वामी ने हाईस्कूल उत्तराखंड के व इंटरमीडिएट बड़ौत के रेजोनेंस पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास की थी।
हर्ष गोस्वामी रानीखेत में अपने पिता डॉ. संजीव कुमार गोस्वामी के साथ रहते हैं। उनके पिता वहां बाल रोग विशेषज्ञ हैं। बिनौली से उनके चाचा राजीव गोस्वामी ने जानकारी देते बताया कि पिता के नक्से कदम पर चलकर पहले ही प्रयास में हर्ष गोस्वामी ने नीट परीक्षा 2020 में 720 में से 677 अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग में 766वीं रैंक हासिल की। हर्ष की सफलता से बिनौली में खुशी की लहर है। खुशी जताने वालों में अशोक तोमर, डॉ. विकास शर्मा, अरुण धामा, राजीव धामा आदि शामिल है।