Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

धर्मांतरण में तीन महिलाएं जेल गई, पांच और गिरफ्तार

  • चर्च पर लगाई सील, खुफिया विभाग अलर्ट, मुख्य आरोपी फरार
  • शासन को भेजी रिपोर्ट, महिलाओं का थाने में जमकर हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मंगतपुरम में 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। जबकि धर्मांतरण कराने वाले मुख्य आरोपी महेश पास्टर समेत छह लोगों की तलाश में पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से दबिशें देकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं महिलाओं ने ब्रहमपुरी थाने में गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा किया। वहीं इस प्रकरण को खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है और पुलिस प्रशासन ने भी शासन को रिपोर्ट भेजी है। अब इस बात की जानकारी की जा रही है कि धर्मांतरण कराने के लिये कौन लोग पैसे की व्यवस्था कर रहे थे।

मूलरूप से बारबंकी के रहने गरीब तबके के लोग मंगतपुरम में काफी समय से झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा मेरठ महानगर मंत्री दीपक शर्मा मंगतपुरा में रहने वाले लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे थे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले लोगों को बहला-फुसलाकर उनका मतांतरण कराया जा रहा है। 400 लोगों को हिंदू से ईसाई बनाया जा चुका है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छबीली उर्फ शिवा, बिनवा, अनिल, सरदार, निक्कू, बसंत, प्रेमा, तितली और रीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली के महेश पास्टर के झांसे में आकर उक्त लोगों ने मंगतपुरम के लोगों को मतांतरण कराया है। महेश पास्टर ने उन्हें मतांतरण कराने के लिए मोटी रकम दी है। पुलिस ने महिला प्रेमा, तितली और रीना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

06 26

इंटेलीजेंस और एलआइयू की तरफ से धर्मांतरण को लेकर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह परिवार बाराबंकी से काफी दिन पहले यहां आए थे। उसके बाद झुग्गी झोपड़ी बनाकर कूडा बनने का काम करने लगे है। उससे ही अपनी दिनचर्या चला रहे है। कोरोना काल के दौरान खाना वितरण करने के बाद ही ईसाई संस्था से उनका संपर्क हो गया था, जो लालच में आ गए थे।

धर्म परिवर्तन के मामले में एलआईयू, इंटेलीजेंस और सीओ ब्रह्मपुरी अपनी टीम के साथ मंगतपुरम बस्ती पहुंच गए। करीब तीन घंटे टीम ने वहां पड़ताल की। इस बात की जानकारी मिली कि 400 लोगों के धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने यहां अस्थाई रूप से बनाई गई चर्च को भी सील कर दिया है।

हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही अपनी टीम के साथ मंगतपुरम पहुंच गए थे। उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की। सारे मामले की जानकारी एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों को दी। सचिन का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और ईसाई बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

महिलाओं का ब्रह्मपुरी थाने में हंगामा

वहीं धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली महिलाओं ने शनिवार को भी ब्रह्मपुरी थाने में जाकर हंगामा किया है। उनका आरोप है कि कुछ लोग धर्मांतरण की आड़ में उनसे झोपड़ी खाली करना चाहते हैं।

शराब माफिया को छुड़वाने थाने पहुंची महिलाएं

मंगतपुरम में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले शराब माफिया रमेश प्रधान को ब्रह्मपुरी पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। झुग्गी-झोपड़ी में में रहने वाली महिलाएं रमेश प्रधान को छुड़वाने के लिए ब्रह्मपुरी थाने में पहुंच गई और हंगामा किया।

उनका आरोप है कि रमेश प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस उन पर दबाव बनाने का काम कर रहीं हैं। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि रमेश प्रधान को धर्मांतरण में नहीं गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वह एक शराब माफिया है और झुग्गी-झोपड़ी में रहकर अपना शराब का धंधा चलाता है।

शराब माफिया रमेश प्रधान गिरफ्तार

मेरठ: थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने नामी शराब माफिया और गैंगस्टर एक्ट में वांछित रमेश प्रधान को गिरफ्तार किया है। थाना ब्रहमपुरी पर पंजीकृत मुकदमा 353/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित रमेश कुमार उर्फ प्रधान पुत्र बनी सिंह निवासी गोपाल गोशाला मंगतपुरम थाना ब्रहमपुरी को गिरफ्तार किया गया।

रमेश प्रधान के सरंक्षण में मंगतपुरम में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चली आ रही है। पुलिस के संरक्षण में रमेश प्रधान का काला धंधा खूब परवान चढ़ा। गत वर्ष जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस टीम पर पथराव और हमला तक किया गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...

बैंगन की फसल के प्रमुख रोग और उनके नियंत्रण के उपाय

बैंगन का सब्जियों में प्रमुख स्थान है। यह हर...
spot_imgspot_img