जनवाणी संवाददाता |
बुढ़ाना: कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना में सोमवार को देर रात के समय महिला सहित दो ग्रामीणों की बुखार से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग के बाद रोष फैल गया था। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची तो चिकित्सकों को ग्रामीणों को भारी विरोध झेलना पड़ा था। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए सीएमओ डॉ महावीर फौजदार, उप जिलाधिकारी अरूण कुमार, सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अन्नू चौधरी व पूर्व विधायक उमेश मलिक चिकित्सकों की टीम के साथ बुधवार को गांव लुहसाना पहुंचे। गांव में कैंप लगाकर मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई।
गांव वालों को सफाई के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि गांव में निरंतर कैंप की व्यवस्था रहेगी। गांव की स्थिति को देखते हुए उन्होनें गांव के पंचायत घर में दो बैड की व्यवस्था करवाई। पंचायत घर में दवाई व चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अन्नू चौधरी ने बताया कि गम्भीर स्थिति में मरीज को गांव से सीएचसी पर भर्ती किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता विवेक बालियान, अवनीश चौधरी व ग्राम प्रधान मांगेराम राठी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।