Home Uttar Pradesh News Muzaffarnagar वायरल व डेंगू बुखार से बेखबर मीरापुर का स्वास्थ्य विभाग

वायरल व डेंगू बुखार से बेखबर मीरापुर का स्वास्थ्य विभाग

0
वायरल व डेंगू बुखार से बेखबर मीरापुर का स्वास्थ्य विभाग

जनवाणी संवाददाता |

मीरापुर: कस्बे में वायरल व डेंगू से पीड़ित मरीज मौजूद है वहीं चिकित्सक भी वायरल की चपेट में आ रहे हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है। सरकारी अस्पताल में बुखार के मरीज तड़प रहे है, लेकिन अस्पताल से डॉक्टर गायब हैं। स्वास्थ्य विभाग मीरापुर में फेल रही वायरल व डेंगू बुखार से बेखबर नजर हा रहा है।
मीरापुर कस्बे व देहात क्षेत्र में डेंगू व वायरल बुखार ने घर-घर में पैर पसार लिए हैं। निजी चिकित्सकों, अस्पतालों व सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन मीरापुर पीएचसी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से गायब हैं। मरीजों के अनुसार पिछले तीन दिनों से अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं है। पीएचसी में बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचार के लिए तड़प रहे हैं।

उपचार के नाम पर यहां तैनात लैब सहायक बदन सिंह रोगियो को दवाई लिख रहा हैै। बुधवार को दोपहर करीब 11.30 बजे अस्पताल में करीब 20 मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सक अजय चौधरी गायब थे और लैब सहायक बदन सिंह चिकित्सक के कमरे में बैठ कर मरीजों को दवाई लिख रहे थे। उधर कस्बे में फेल रही बुखार की बीमारी को नियन्त्रण करने के लिये नगर पंचायत की ओर से सरकारी निर्देश के अनुसार कोई कार्यवाही नही की जा रही है। स्थानीय लोगो ने अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष से कस्बे की सफाई दुरूस्त कर फॉगिंग कराने की मांग की है।