- कुलपति डॉ. केके सिंह ने की समीक्षा बैठक, डीन डायरेक्टरों को दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति ने डीन डायरेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कुलपति डॉ. केके सिंह ने अधिष्ठाताओं तथा निदेशकों से शिक्षण शोध एवं प्रसार के कार्यों की समीक्षा की और उनको और अधिक गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा कि कक्षाओं में कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ जो इस स्मार्ट क्लासरूम है। उनका भी भरपूर उपयोग किया जाना चाहिए और जो भी नवीनतम तकनीकी हैं। उनका इस्तेमाल करते हुए शिक्षण का कार्य सभी शिक्षकों को करना चाहिए। जिससे शिक्षण की गुणवत्ता सुधरेगी और छात्रों को उसका लाभ मिलेगा।
शैक्षिक वातावरण अच्छा होगा तो छात्रों को देश-विदेश में पढ़ाई करने और नौकरी में प्राथमिकता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को शोध का कार्य करना चाहिए। किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शोध करें। उन्होंने विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ को शामिल करते हुए प्राथमिकता वाली फसलों पर एकजुट होकर शोध करने की सलाह दी।
कुलपति डॉ. केके सिंह ने विभिन्न महाविद्यालय के अधिष्ठातायों तथा निवेशकों से शोध शिक्षण एवं प्रसार से संबंधित समस्याओं को जाना तथा उनको आवश्यक निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। कुलपति ने विश्वविद्यालय फार्म की समीक्षा की और कहा कि वहां पर अधिक से अधिक फसल उत्पादन किया जाए।
जिससे फॉर्म की इनकम और अधिक बढ़ सके। इसके लिए वैज्ञानिक तथा नवीनतम तकनीकों का सहारा लेकर अधिक उत्पादन लिया जाए। कुलपति ने अधिक से अधिक परियोजनाओं पर कार्य करने की सलाह दी और विभिन्न एजेंसियों को भेजने के लिए कहा।
इस दौरान वित्त नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा. कुलसचिव डॉ. बीआर सिंह. निदेशक शोध डॉ. अनिल सिरोही, डीन पीजी डॉ. रामजी सिंह, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्रोफेसर आरएस सिंगर, अधिष्ठाता कृषि डॉ. विवेक धामा, अधिष्ठाता बायोटेक डॉ. रविंद्र कुमार, अधिष्ठाता वेटरनरी डॉ. राजवीर सिंह, अधिष्ठाता हॉर्टिकल्चर डॉ. सत्य प्रकाश, अधिष्ठाता फूड प्रोसेसिंग डॉ. पुष्पेंद्र ढाका, फार्म इंचार्ज डॉ. गजे सिंह, प्रोफेसर आरबी यादव, डॉ. लोकेश गंगवार, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. सत्येंद्र खारी, रितुल सिंह आदि मौजूद रहे।
कृषि विवि के छह एसएमएस, दो शिक्षकों को किया सेवानिवृत्त
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति ने छह एसएमएस व दो शिक्षकों को सेवानिवृत्त कर दिया गया। कुलपति द्वारा की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा गया। कृषि विश्वविद्यालय के छह कृषि विज्ञान केंद्रों के छह एसएमएस ( विषय वस्तु विशेषज्ञ) व दो शिक्षकों को सेवानिवृत्त कर दिया गया है यह कार्रवाई शासन द्वारा जारी पत्र के बाद कुलपति डॉ. केके सिंह ने की है।
पत्र का हवाला दिया कि कृषि विज्ञान केंद्रों पर काम करने वाले विषय वस्तु विशेषज्ञ की नियुक्ति को शिक्षक न माना जाए और दो शिक्षकों की नियुक्ति नार्प परियोजना के अंतर्गत की गई थी। इस मामले को लेकर लगातार शासन से पत्रा आ रहा था। जिस पर निर्देश दिए गए थे कि इन लोगों की नियुक्ति होने के बाद ही इन्हें गलत लाभ दिया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से 60 वर्ष के नियम अनुसार इन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाए।
शासन के निर्देश पर शुक्रवार सेवानिवृत्त कर दिया गया है। कुलपति की इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जब सेवानिवृत्त होने की जानकारी उन्हें मिली तो वह भी अचंभित रह गए। कुलपति का कहना है कि शासन के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।