- डीआई ने दवा व्यापारियों को दी नियमों की जानकारी
- शामली में दवा व्यापारी शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शनिवार को कैराना रोड स्थित रेस्टोरेंट पर शामली केमिस्ट एसोसिएशन रजि. के केमिस्टों के लए दवा व्याारी शैक्षतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक कार्यशाला में शामली जनपद के समस्त कस्बों से दवा व्यापारियों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए तथा नगर इकाई के साथ संयुक्त रूप से इस कार्यशाला में सहभागिता की गई। इस सभा के मुख्य अतिथि जनपद की औषधि निरीक्षक निधि पांडे रही।
सभी कस्बा इकाइयों से पधारे अध्यक्षों व सचिवों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। संस्था के अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक द्वारा औषधि निरीक्षक के आगे दवा व्यापारियों को हो रही समस्याओं वे कठिनाई के बारे में बताया गया तथा प्रशासन द्वारा लागू की गए नये नियमों की जानकारी दी गई। सभी कस्बा इकाईओं के प्रतिनिधियों द्वारा क्रमवार प्रश्न पूछे गए तथा डीआई निधि पांडेय द्वारा उनका क्रमबद्ध उत्तर दिया गया।
औषधि निरीक्षक निधि पांडे ने 100 से अधिक दवा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसका समाधान बताया। अंत में अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक ने नगर इकाई व कस्बा इकाइयों से आए हुए दवा व्यापारियों तथा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।