- क्षेत्र का विकास और समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नवेन्द्र नाथ ने बुधवार की सुबह छावनी परिषद के अधीशासी अधिकारी के तौर पर चार्ज संभाल लिया। सुबह करीब 11 बजे निर्वमान सीईओ प्रसाद चव्हाण के साथ नवेन्द्र नाथ छावनी परिषद पहुंचे। वहां स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस बीच उन्होंने कुछ देर के लिए मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की।
हालांकि उनका कहना था कि अभी चार्ज लेने के बाद कुछ समय चीजों को समझने के लिए चाहिए। उसके बाद ही मीडिया से बेहतर ढंग से बात कर सकेंगे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास व जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की प्राथमिकता पर बल दिया।
शहीद उद्यान और रजबन के पार्क का निरीक्षण
चार्ज लेने के बाद सीईओ नाथ ऐक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने कुछ स्थानों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वह माल रोड पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद उद्यान का निरीक्षण किया। साथ ही उसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए। रजबन में अवैध डेयरियों से खाली कराए गए स्थल पर बनाए गए सार्वजनिक पार्क का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण व उसके रखरखाव से वह प्रसन्न नजर आए। उन्होंने इसके निर्माण का शानदार बताया। यहां से वह सर्किल फाइव पहुंचे। वहां कुछ रजिस्टर चेक किए। बाद में उनका काफिला कैंट बोर्ड लौट आया।
उतावले हो रहे मुलाकाती
सीईओ नाथ से मिलने व मुलाकात करने वालों की एक लंबी फेरिस्त है। कुछ तो मुलाकात को लेकर बहुत ज्यादा उतावले भी हो रहे हैं। कुछ अपने उनसे बतौर डीईओ के कार्यकाल के दौरान परिचय होने का वास्ता दे रहे हैं। ऐसे काफी लोग हैं जो नवागत सीईओ से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
बोर्ड सदस्यों को भी इंतजार
कैंट बोर्ड के सदस्य भी नवागत सीईओ से मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। नवागत सीईओ को यहां पहुंचे करीब 36 घंटे हो चुके हैं। बोर्ड के सदस्य उनसे अनौपचारिक मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज बोर्ड के सदस्यों की सीईओ नाथ से मुलाकात होगी। हालांकि दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात से पहले कुछ होमवर्क कराने का प्रयास हो सकता है। बोर्ड के सदस्यों को लेकर फीड बैक की बात भी कही जा रही है। इस फीड बैक का असर या परिणाम को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।