Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

‘पठान’ पर उठापटक, अब उलेमा भी नाराज

  • सोेशल मीडिया पर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड कर रहा, दीपिका भी हो रहीं ट्रोल
  • हंगामा हैं यूं बरपा: मेरठ पहुंची विरोधी की चिंगारी
  • मुस्लिम यूथ आॅर्गेनाइजेशन ने दी अंजाम भुगतने की धमकी

जनवाणी संवाददता |

मेरठ: शाहरुख खान की चार साल बाद 25 जनवरी को लीड रोल में रिलीज हो रही फिल्म ‘पठान’ पर हाय तौबा मचनी शुरू हो गई है। जहां देश भर में फिल्म का विरोध हो रहा है वहीं विरोध की चिंगारी अब मेरठ भी पहुंच गई है। एक संगठन ने धमकी दी है कि वो फिल्म को मेरठ में किसी भी सूरत में रिलीज नहीं होने देंगे। उधर सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट पठान’ लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी ट्रोल हो रही हैं।

हिन्दू संगठनों के साथ साथ अब मुस्लिम धार्मिक संगठन भी नाराज हो गए हैं। शनिवार सुबह मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने जैसे ही फिल्म का विरोध शुरू किया तो दोपहर को मेरठ में भी आॅल इण्डिया मुस्लिम यूथ आॅर्गेनाइजेशन ने इसके विरोध की घोषणा कर दी। संगठन ने चेतावनी दी है कि वो मेरठ के किसी भी सिनेमाघर में पठान फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। फिल्म पठान अपने सॉन्ग ‘बशर्म रंग’ को लेकर सबसे पहले संतों के निशाने पर आई और अभिनेता शाहरुख खान पर सनातन धर्म विरोधी होने के आरोप लगे।

इसके बाद राजनीतिक गलियरों में भी फिल्म का विरोध हुआ और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने बॉलीवुड के निर्माताओं की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए। गौरतलब है कि फिल्म पठान के सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ से पूर्व शाहरुख खान के एक डायलॉग () पर ही सबसे पहले विवाद हुआ था। इसके बाद ही विवादों की फेहरिस्त लम्बी होती चली गई। अब मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड तथा आॅल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने भी फिल्म का विरोध शुर कर दिया है।

मुस्लिम वर्ग का आरोप है कि इसमें इस्लमा को विशेष कर पठान जाति को अपमानित ढंग से पेश किया गया है तथा इस्लाम धर्म का मजाक उड़ाया गया है। रिलीज से पूर्व ही विवादों में घिर चुकी इस फिल्म के लीड हीरो शाहरुख खान को लेकर उलेमा बोर्ड ने तो हज कमेटी तक से यह मांग कर डाली कि वो शाहरुख खान को भविष्य में उमरा के इजाजत न दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह निकालेगा तिरंगा बाइक रैली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ...

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img