Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

ऊधम के शार्प शूटर गैंगस्टर सुनील भगत की संपत्ति की होगी नीलामी

  • बागपत जेल में बंद है शार्प शूटर सुनील भगत
  • डी-50 गैंग का सदस्य है शार्प शूटर सुनील भगत

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: बागपत जेल में बंद कुख्यात उधम सिंह के शार्प शूटर सुनील भगत की गैंगस्टर बनकर जुटाई गई अवैध संपत्ति को बागपत जिला अधिकारी ने नीलाम करने के आदेश जारी किये हैं। जिसके बाद शुक्रवार को करनावल पहुंची बागपत पुलिस की टीम के साथ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने सुनील भगत के मकान की पैमाइश करके उसकी भूमि और मकान का आंकलन किया है। जिसके बाद अब नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को बागपत जिले के थाना सिंघावली अहीर से पहुंचे एसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि करनावल के जेल में बंद शातिर अपराधी ऊधम सिंह का शार्प शूटर गैंगस्टर सुनील भगत बागपत जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर सुनील भगत उधम सिंह का दायां हाथ है और बागपत जेल में गैंगस्टर सहित कई अन्य संगीन के मामलों में बंद है। गैंगस्टर के मामले में बागपत के जिला अधिकारी राजकमल यादव ने गैंगस्टर द्वारा बदमाशी से अर्जित करके जुटाई गई अवैध संपत्ति को नीलाम करने के आदेश जारी किए हैं।

एसआई ने बताया कि गैंगस्टर सुनील भगत की संपत्ति को नीलाम करने के लिए शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को बुलाकर कस्बा करनावल में सुनील भगत द्वारा बदमाशी से अर्जित की गई संपत्ति का मूल्यांकन और आंकलन कराया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने मकान का मूल्यांकन और नापतोल करते हुए रिपोर्ट बना कर पुलिस को सौंप दी।

एसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि जिसके बाद अब रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। इसके बाद अब नीलामी की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी इसकी तिथि घोषित की जाएगी। उधर, इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि जेल में बंद सुनील भगत की संपत्ति नीलाम करने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम बागपत पुलिस के साथ करनावल भेजी गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: लूट की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार, दो फरार

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: धामपुर पुलिस पोषक नहर पर चेकिंग...
spot_imgspot_img