Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

हाईकोर्ट के निर्णय पर लगी सभी की निगाहें, आज आएगा निर्णय

  • निकाय चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे संभावित प्रत्याशी पर लगा ब्रेक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निकाय चुनाव कब होंगे? इसको लेकर हाईकोर्ट का मंगलवार को आने वाले निर्णय पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। हाईकोर्ट में निकाय चुनाव को लेकर निर्णय सुरक्षित रख लिया गया हैं, जिसको मंगलवार को सुनाया जा सकता हैं। इस पर प्रदेश भर की निगाहें लगी हुई हैं। क्योंकि लोग निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। अचानक तैयारियों पर ब्रेक लग गया।

हालांकि आरक्षण को लेकर भी सीटें फाइनल हो चुकी हैं। अब हाईकोर्ट के निर्णय से पता चलेगा कि कौन सी सीट पिछड़ी और अनुसूचित जाति के लिए होगी? इसको लेकर संभावित प्रत्याशी परेशान हैं। अपनी गोटियां फिट करने में संभावित प्रत्याशी जुटे हुए थे। कहा जा रहा है कि मेरठ मेयर की सीट को लेकर ज्यादा फेरबदल होने वाला नहीं हैं। चुनौती जिन मेयर की सीट को सामान्य किया गया हैं, उनको लेकर की गई हैं।

टिकट पाने वालों की भाजपा में भीड़

मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने वालों की सर्वाधिक भीड़ भाजपा में हैं। भाजपा से बडी तादाद में लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। हालांकि पिछले चुनाव में यह सीट बसपा के खाते में चली गई थी। भाजपा की प्रत्याशी रही कांता कर्दम हार गई थी तथा बसपा की सुनीता वर्मा जीत गई थी।

तब ये सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित थी। इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरंक्षण की घोषणा हुई हैं, जिस पर आपत्ति भी हुई और सुनवाई हो चुकी। इसी बीच प्रदेश भर की कुछ सीटों को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई हैं, उसमें ही सुनवाई चल रही हैं।

सपा-रालोद गठबंधन, कई दावेदार

सपा-रालोद अभी यह तय नहीं कर पाया है कि मेयर की सीट किस दल के पास जाएंगी। हालांकि सपा के साथ रालोद नेताओं ने भी मेयर की दावेदारी कर दी हैं। दावेदारों में डा. राजकुमार सांगवान, मनीषा अहलावत समेत कई नामों पर प्रबल चर्चा हो रही हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img