Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

श्री सम्मेद शिखरजी को धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग

  • व्यापार मंडल ने दिया जैन समाज को पूर्ण समर्थन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने श्री सम्मेद शिखर को धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग करते हुए जैन समाज को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। गुरुवार को शामली में सुभाष चौक स्थित मुख्यालय पर हुई व्यापारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा की श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना को निरस्त किया जाए, क्योंकि इस धार्मिक स्थल से जैन समाज की आस्था जुड़ी हुई है।

इस धार्मिक स्थल के पर्यटन स्थल बनने से इसका दुरुपयोग होगा तथा जैन समाज की आस्था को चोट पहुंचेगी। उन्होंने प्रदेश भर के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों के नगर इकाइयों को इस आशय का प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमेल द्वारा भेजने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने कहा छह जनवरी को होने वाली विरोध प्रदर्शन रैली में व्यापार मंडल के सभी व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहकर जैन समाज का सहयोग करेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से सुबह 10 बजे जैन धर्मशाला तालाब रोड शामली में पहुंचने का आहवान किया।

इस मौके पर पूर्व आईजी विजय गर्ग, सुभाष चंद्र धीमान, सूर्यवीर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, अनुज गोयल, राजेश सिंघल, राजेश जैन, वैभव गोयल, राजीव गर्ग, नरेश चंद्र, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img