जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एयर इंडिया केस की पीड़िता ने शंकर मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया है। शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया था कि पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। जिस पर पीड़िता का बयान सामने आया है।
पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया
पीड़िता ने आरोपों को गलत और अपमानजनक बताया है। बता दें कि शंकर मिश्रा पर आरोप लगा था कि उसने एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में पीड़ित बुजुर्ग महिला की सीट पर पेशाब किया था।
जिसके बाद शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था।
वकील ने कहा कि पीड़िता..
वकील ने कहा कि पीड़िता बीते 30 सालों से भरतनाट्यम डांसर रही हैं और यह सामान्य है कि उन्हें पेशाब को लेकर असंयम होने की दिक्कत हो सकती है। शंकर मिश्रा के इस दावे पर महिला ने अपने वकील के माध्यम से एक बयान जारी किया है।
जिसमें महिला ने कहा है कि “यह हमारी जानकारी में आया है कि आरोपी की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानिपूर्ण आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं और बेहद अपमानजनक हैं।”
पीड़िता ने बयान में कहा कि
“आरोपी अपने बेहूदा कृत्य पर पश्चाताप करने के बजाय पीड़िता को प्रताड़ित करने के लिए उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहा है।” गौरतलब है कि एयर इंडिया मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में डीजीसीए ने एयर इंडिया पर मामले को गलत तरीके से हैंडल करने का दावा किया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।