Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर नियमानुसार होगी कार्यवाही – जिलाधिकारी

  • ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता मिलने पर ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा जनपद के विकास खण्ड बलियाखेडी की ग्राम पंचायत-मडकी व कोटा, विकास खण्ड पुवांरका की ग्राम पंचायत-महेश्वरी खुर्द एवं विकास खण्ड नागल की ग्राम पंचायत-रसूलपुर खेडी में वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियमितताओं के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत मडकी व कोटा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहारनपुर व अभियन्ता, जिला पंचायत सहारनपुर द्वारा एवं ग्राम पंचायत महेश्वरी खुर्द में जिला गन्ना अधिकारी, सहारनपुर व सहायक अभियन्ता जल निगम, सहारनपुर तथा ग्राम पंचायत रसूलपुर खेडी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहारनपुर व सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, सहारनपुर के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गयी।

जांच में ग्राम पंचायत मडकी में फोगिंग कार्य, सफाई कार्य, आंगनबाडी केन्द्र निर्माण, शौचालय मरम्मत, फर्नीचर क्रय, लाईट, पंचायत भवन मरम्मत पर कुल धनराशि अंकन 3,32,580 रूपये की अनियमितता, ग्राम पंचायत कोटा में फोगिंग कार्स, सैनीटाईजर कार्य, सफाई कार्य, हैण्डपम्प रिबोर कार्य, नाला सफाई कार्य पर कुल धनराशि अंकन 2,68,000 रूपये की अनियमितता, ग्राम पंचायत महेश्वरी खुर्द में कब्रिस्तान के सडक के किनारे खडे 07 पेडों को अवैध रूप से काटे जाने एवं ग्राम पंचायत रसूलपुर खेडी में एल0ई0डी0 लाईट क्रय किये जाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया का पालन न किया जाना, पुलिया निर्माण में धनराशि अंकन 1,99,854 रूपये की प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img