Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

  • निरीक्षण की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा शु्क्रवार की परेड में सलामी के बाद रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। इस के दौरान पीयूष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, विवेकचन्द्र यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइंस, सीएफओ एवं प्रतिसार निरीक्षक मुकेश सिंह रावत उपस्थित थे।

18 3

पुलिस लाइन परिसर में बने भोजनालय, बैरिक, शौचालय, जीपी स्टोर, आरमरी एवं परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को एसएसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एसएसपी ने किया अर्दली रूम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गंगानगर, इंचौली, परीक्षितगढ़ और भावनपुर के विवेचकों का अर्दली रूम थाना गंगानगर पर किया गया। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा थानों पर आईजी आरएस जन शिकायत महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी सदर देहात मौजूद रहे।

कप्तान ने कई थानों के प्रभारी बदले

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले के कई थाना प्रभारियों को बदलते हुए थाना इंचार्ज बनाया है, जिनमें अपराध शाखा के विवेचना सैल के चमन प्रकाश शर्मा को थाना रेलवे रोड का थाना प्रभारी बनाया गया। वहीं, दौराला थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी को सरधना थाना प्रभारी बनाया गया है। रेलवे रोड निरीक्षक संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक दौराला बनाया गया है। निरीक्षक विनय कुमार सिंह को किठौर प्रभारी का चार्ज दिया गया है। मेडिकल के यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह को थाना प्रभारी रोहटा बनाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img