Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

पुलिस ने कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा

  • मृतक आस मौहम्मद ने 11 जनवरी को जहर का सेवन कर लिया था जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी हो गई थी मौत

जनवाणी संवाददाता |

मीरापुर: कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क निवासी एक युवक ने 25 दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनो ने युवक का शव बिना किसी कार्यवाही के दफना दिया था। कुछ दिन बाद युवक के मोबाइल से एक आडियो बरामद हुई थी। आडियो में एक व्यक्ति द्वारा अपने रूपयो के लिये मृतक को गाली गलौच व धमकी दी जा रही थी। आडियो के आधार पर मृतक के साले द्वारा आरोपित के विरूद्ध उसे आत्महत्या करने के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। शनिवार को उच्चाधिकारियो के आदेश पर मृतक का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

कस्बे के मौहल्ला मुश्तर्क निवासी आस मौहम्मद पुत्र इमामुदीन एक परचून की दुकान पर कार्य करता था। आस मौहम्मद ने 11 जनवरी को जहर का सेवन कर लिया था जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनो ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के उसके शव को दफना दिया था। कुछ दिन बाद मृतक के मोबाईल से उसके साले को एक ऑडियो मिली थी जिसमें एक व्यक्ति उसको अपने रूपये मांगते हुए गाली गलौच कर धमका रहा था।

मृतक के साले आकिल पुत्र मौ. अली निवासी जेई नंगला थाना भावनपुर ने 25 जनवरी को आडियो के आधार पर मौहल्ला पडाव चौक निवासी मेहकार सिंह पर अपने जीजा को आत्महत्या के लिये उकसाने का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी थी। शनिवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार व सीओ जानसठ शकील अहमद की मौजूदगी में मीरापुर पुलिस ने मृतक की कब्र खुदवाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सीओ शकील अहमद ने बताया कि मृतक आस मौहम्मद के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...

निजी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों...
spot_imgspot_img