Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 115 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जनवाणी ब्यूरो |

अंबेहटा: मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच नकुड़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया।

रक्त संग्रहित करने हेतु एसबीडी जिला चिकित्सालय  की ब्लड बैंक टीम वहां उपस्थित हुई। शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष नकुड़ राकेश वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी।

ब्रांच संयोजक धीर सिंह निरंकारी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।

इसके अतिरिक्त संयोजक धीर सिंह निरंकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कर्म सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राजेश त्यागी विकलांग प्रकोष्ठ जिला संयोजक, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, संचालक मामचंद बर्मन, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार “अनमोल” शिवचरण वर्मा, एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा, रामनाथ निरंकारी, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img