- अतिथियों का हुआ सम्मान, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल की देवबंद शाखा का शुभारंभ किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष वीके शुंगलू ने स्कूल का उद्घाटन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर स्कूल का शुभारंभ करते हुए वीके शुंगलू ने कहा कि देवबंद क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के उद्देश्य से यहां शाखा की स्थापना की गई है।
वाइस चेयरमैन इकरार हुसैन, ललित गोयल व प्रधानाचार्य कविता अग्रवाल ने भी विचार रखे। कहा कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य घूमर, पंजाबी नृत्य भांगड़ा, भरत नाट्यम, कत्थक और ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान रुडक़ी, हरिद्वार, बुलंदशहर और दौलतपुर शाखा के प्रधानाचार्य समेत गणमान्य मौजूद रहे।