Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

जनसुनवाई में आयी 21 शिकायतें, चार का हुआ निस्तारण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम में आज सड़क ठीक कराने व निर्माण, जलभराव, अतिक्रमण,स्ट्रीट लाइट, सीवर लाईन पाइप ठीक कराने, पाईप लीकेज ठीक कराने, पार्क में पेड़-पौधे लगाने आदि के सम्बंध में 21 शिकायतें आयी। जिनमें चार का तत्काल निस्तारण कराया गया। आज की सुनवाई में विशेष बात यही रही कि एक भी शिकायत गंदगी से सम्बंधित नहीं आयी।

जेजे पुरम वार्ड 4 निवासी राजेन्द्र शर्मा ने काॅलोनी के गौरेय्या पार्क में फूलदार पेड़-पौधे लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने उन्हंे आश्वस्त किया कि नर्सरी में फूलदार पेड़ पौधे तैयार होने या खरीदे जाने पर पार्क में पौधे लगवा दिए जायेंगे। वार्ड 8 डिफेंस काॅलोनी निवासी मुंतजीर अली द्वारा वार्ड की कुछ नालियों से पानी निकासी न होने की शिकायत की गई। जिस पर सफाई निरीक्षक ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर नाली की सफाई कर पानी निकासी करायी गयी।

वार्ड 45 मौहल्ला खुमरान निवासी फराज द्वारा शिकायत की गयी कि वार्ड में संचालित दूध की डेरियों द्वारा नालियों में गोबर बहाया जा रहा है। इस पर अपर नगरायुक्त ने पशु चिकित्साधिकारी को सम्बंधित डेरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 55 अहमद बाग निवासी संजय गर्ग ने बंदरों व कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजी जायेगी। उन्होंने वार्ड 55 में फाॅगिंग कराने की भी मांग की। जिस पर बताया गया कि फाॅगिंग का रोस्टर बनाकर फाॅगिंग करा दी जायेगी।

इसके अतिरिक्त जेल चुंगी वार्ड एक निवासी अनिल कुमार ने अतिक्रमण हटवाने, गोपाल पुरम काॅलोनी वार्ड 13 निवासी सतपाल सिंह ने व वार्ड 45 मौहल्ला खुमरान निवासी हाजी बहार अहमद ने अपने अपने क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से अवगत कराया।

वार्ड 63 निवासी शाहिन नौशाद ने मछयारों वाली गली के निर्माण तथा गली संख्या एक से चार तक निर्माण कराने, वार्ड नंबर 7 निवासी अनिल जाटव ने जाटव नगर में सीवर लाईन का पाईप बदलवाने, वार्ड 4 हसनपुर निवासी महेंद्र सिंह सैनी एडवोकेट ने वार्ड चार में पाइप लिकेज ठीक कराने, वार्ड 39 नाजिरपुरा निवासी प्रदीप उपाध्याय ने सैय्यद पीर को विरासत काॅरीडोर के रुप में विकसित करने, वार्ड 3 न्यू मक्खन काॅलोनी निवासी रामदास ने स्ट्रीट लाईट लगवाने, वार्ड 4 पंतविहार निवासी राजकुमार व वार्ड 9 आनंद विहार काॅलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने सड़क व नाली ठीक कराने आदि को लेकर प्रार्थना पत्र दिए, जिस पर अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img