Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

…तो आधी अधूरी तैयारी के बीच होगा नौचंदी मेले का उद्घाटन

  • मेला उद्घाटन को बचे है सिर्फ दो दिन शेष
  • ज्यादातर भवनों की रंगाई पुताई एवं लाइटिंग व्यवस्था का कार्य अब तक हो जाना चाहिए था पूरा, लेकिन अधर में लटका

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम में बृहस्पतिवार को मेले की तैयारी को लेकर अपर आयुक्त ममता मालवीय ने मेला नौचंदी की तैयारियों को लेकर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। ताकि 19 मार्च से शुरू होने वाले नौचंदी मेले का उद्घाटन भव्य तरीके से हो सके। जिसके लिये उन्होंने अपने कार्यालय में आयोजित मीटिंग में उपस्थित हुए अधिकारियोें से मेले के सफल आयोजित की तैयारी पर चर्चा की।

मीटिंग में इस दौरान अपर आयुक्त प्रमोद कुमार, कार्यकारी चीफ इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान 19 मार्च दिन रविवार को होने वाले मेले के उद्घाटन से पूर्व मेला परिसर की साफ सफाई, भवन की रंगाई-पुताई एवं साज सज्जा की जा सके। वहीं धरातल पर बृहस्पतिवार को हालत जस के तस दिखाई दिये। परिसर में जो कूड़ा करकट पड़ा है, उसे जेसीबी से हटवाया गया।

07 15

ऐतिहासिक नौचंदी मेले को इस बार प्रांतीय मेला घोषित किया गया है। बावजूद इसके मेले के उद्घाटन में मात्र दो दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक धरातल पर प्रांतीय स्तर के मेले की तैयारी नजर नहीं आ रही है। बृहस्पतिवार को भी नगर निगम में मेले के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें ममता मालवीय ने अपर आयुक्त प्रमोद कुमार व अन्य निगम के अधिकारियों के साथ नौचंदी मेले की सफलता एवं उसके उद्घाटन की तैयारियों को लेकर चर्चा की,

लेकिन देखा जाये तो मेला परिसर में साफ सफाई अभियान तो कई दिनों से चल रहा है, लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से मेला परिसर से कूड़ा करकट की साफ सफाई तक नहीं हो सकी है। दो-तीन दिन से जेसीबी से कूड़े आदि के ढेरों को हटवाया जा रहा है, लेकिन अभी उस स्तर की तैयारी दिखाई नहीं दी जोकि देनी चाहिए। जबकि मेले का उद्घाटन 19 मार्च दिन रविवार को होना है, जिसमें मात्र दो दिन शेष बचे हैं। जिसमें ज्यादातर भवनों की रंगाई पुताई एवं लाइटिंग व्यवस्था का कार्य अब तक लगभग पूरा हो जाना चाहिए था,

लेकिन वह अभी तक तेजी से होता दिखाई नहीं दिया। जिस जगह पर यह मेला लगता है उस परिसर में अभी भी बदहाली दिखाई दे रही है। वहीं टूटी दीवारों की मरम्मत का कार्य भी अभी पूरा नहीं हो सका है। इस मेले में जिला पंचायत एवं नगर निगम दोनो ही सफल आयोजन की तैयारी को लेकर जुटे हैं, लेकिन दोनों ही विभागों के द्वारा जो प्रयास मेले के सफल आयोजन को लेकर किये जा रहे हैं। वह अभी आधे अधूरे ही दिखाई दे रहे हैं। देखना है कि दो दिन के भीतर किस तरह से प्रांतीय मेले के सफल आयोजन की तैयारी को नगर निगम पूरा करते हैं या फिर पूर्व की तरह से ही मेले का उद्घाटन होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sunny Deol: सेना दिवस के अवसर पर सनी देओल ने बिताया जवानों के साथ समय, साझा की तस्वारें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा

भारत के असंगठित कार्यबल का एक महत्वपूर्ण लेकिन कमजोर...
spot_imgspot_img