Tuesday, March 28, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएनएचएआई ने नालों को नहीं किया कनेक्ट

एनएचएआई ने नालों को नहीं किया कनेक्ट

- Advertisement -
  • सड़कों पर भरा पानी, उठ रही सड़ांध, हो रही भारी परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएचएआई टोल वसूली तो कर रहा हैं, लेकिन जनता को सुविधा नहीं दे रहा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं परतापुर से लेकर मोदीपुरम तक की एनएच-58 नाले की सुविधा प्रदान करना एनएचएआई के बाइलॉज में है, लेकिन एनएचएआई ने जनता को नाले की भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। एनएचएआई ने नाला प्लान तो कर दिया, लेकिन नाले को अधूरा छोड़ दिया। प्रत्येक सर्विस रोड पर नाला अधूरा है।

कहीं भी इसको कनेक्ट नहीं किया गया। यही वजह है कि अन्य नालों में एनएचएआई का नाले को कनेक्ट नहीं करने से पानी का निकास संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते कई स्थानों पर नाले से पानी ओवरफ्लो होने के बाद सड़क पर बह रहा है। सड़क पर भी एक-एक फीट पानी भर गया है, लेकिन इसकी चिंता शायद एनएचएआई के अधिकारियों को नहीं है।

दरअसल, टोल वसूली तो हो रही है, लेकिन सुविधा जनता को नहीं दी जा रही है। सर्विस रोड भी बनाई, नाला भी बनाया, लेकिन इसको किसी अन्ययंत्र नाले में कनेक्ट नहीं किया गया। एनएचएआई के बाइलॉज में स्पष्ट लिखा है कि जिस स्थान पर आबादी क्षेत्र है, वहां पर नाले का निर्माण किया जाएगा और नाले से पानी की निकासी की सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जाएगी।

सुविधा सिर्फ कागजों में ही मिल रही है। लंबे समय से एनएचएआई का एनएच-58 टोल भी वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधा सिफर है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने भी लगता है आंखें मूंद ली हैं। यही वजह है कि जनता नाले में पानी डाल रही है, लेकिन उस नाले का कनेक्ट अन्ययंत्र नाले में नहीं किया गया है, जिसके चलते पानी सड़कों पर भर रहा है।

स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी

एनएच-58 पर जो भी सर्विस रोड बनी हैं, उस पर स्ट्रीट लाइट लगाने का उल्लेख भी बायलॉज में दिया गया हैं। इसमें टोल वसूली चालू होने के बाद ये स्ट्रीट लाइट भी सर्विस रोड पर दी जाएगी, लेकिन यहां स्ट्रीट लाइट सर्विस रोड पर लगाई ही नहीं गई। पहले दिन से ही लोग यहां अंधेरे से होकर गुजर रहे हैं। इस तरह से सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट भी लगता है कागजों में ही लगा दी गई।

परतापुर बाइपास हो या फिर बागपत बाइपास, सरधना बाइपास, मोदीपुरम ये सभी बाइपास पर सर्विस रोड बनाई गयी हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट क्यों नहीं लगाई, ये भी किसी जनप्रतिनिधि ने एनएचएआई से क्यों नहीं पूछा। शायद जनप्रतिनिधियों को भी जनता को सुविधा दिलाने में कठनाई हो रही हैं। टोल वसूली एक दिन जनता बंद करा देती है तो बवाल मच जाता हैं। मुकदमें दर्ज करा दिये जाते हैं, लेकिन सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई हैं तो फिर इनके खिलाफ मुकदमें कौन दर्ज करायेगा?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments