इनरव्हील क्लब की वेबिनार हुयी
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: इनरव्हील क्लब नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट 310 की मासिक वेबीनार में मुख्य अतिथि डा राखी अग्रवाल ने कहा कि परिवार में वृद्धों को अपने विचारों से तालमेल बनाकर रखना चाहिए। वहीं अपने कुछ ऐसे कार्य करते रहना चाहिए जो पहले समय के अभाव के कारण नहीं कर पाए समय समय पर अपना ग्रुप बनाकर दोस्त बनाने चाहिए।
जिससे वृद्ध शरीर में नीरसता नहीं आएगी। क्लब की अध्य्क्ष इंदु गुप्ता ने अपने विचार रखे व एक छोटी सी कविता भी पड़ी। उन्होंने कहा कि बचपन गया जवानी गई उम्र भी जाने को हैं। कार्यक्रम का प्रारम्भ इनरव्हील प्रार्थना ने दीप प्रज्वलित किया।
रमा शुक्ला ने अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। अरुण गोयल ने गीत प्रस्तुत किया। सदस्यों ने संक्षिप्त में अपने विचार रखे। अध्यक्ष इंदु गुप्ता ने डॉ राखी अग्रवाल को इनरव्हील की तरफ से एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। रमा अग्रवाल ने अपने विचार रखें।
वेबिनार में उमा मित्तल, मीरा मित्तल, रश्मि अग्रवाल, अरुण गोयल, नीतू अग्रवाल, रमा शुक्ला, राम अग्रवाल, इंदु गुप्ता, सीमा कपूर आदि ने भाग लिया। राष्ट्रीय गान के साथ सभा का समापन किया। उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने संचालन किया।