जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को गुजरात के नरोदा गाम के दंगा केस में विशेष कोर्ट ने 68 आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाया है। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। बता दें कि 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। इस केस में 86 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है। जबकि 86 में से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। भाजपा नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के बाबू बजरंगी भी 86 आरोपियों में शामिल थे।
गोधरा ट्रेन कांड के एक दिन बाद हुई थी हिंसा
बता दें कि 27 फरवरी 2002 को हिंदू कारसेवकों से भरी एक ट्रेन अयोध्या से लौट रही थी, जिस पर हमला कर दिया गया था। गोधरा ट्रेन कांड में 58 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में हिंसा हो गई थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1