Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

बेहतर भविष्य के लिए करियर टिप्स प्रदान किए

जनवाणी संवाददाता | 

रुड़की: हरिद्वार रूड़की स्थित कोर विश्वविद्यालय रुड़की में छात्रों के एमएनसी कंपनियों में साक्षात्कार एवं चयन की प्रक्रिया निरंतर रूप से चल रही है। इसी श्रंखला में कोर विश्वविद्यालय ने अपने प्री फाइनल वर्ष के छात्र- छात्राओं के लिए दो दिवसीय कैम्पस टू कॉर्पोरेट कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला एक एवं दो मई 2023 तक आयोजित की गई।

कार्यशाला का आरंभ जेसी जैन, कुलाधिपति कोर विश्वविद्यालय, कार्यवाहक कुलपति डॉ बीएमसिंह, प्रति कुलपति प्रो एसपीपांडे, एवं एक्सपर्ट ट्रेनर्स के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यवाहक कुलपति डॉ बीएम सिंह ने छात्रों को प्लेसमेंट के लिए आवश्यक स्किल के बारे में बताया और प्लेसमेंट की प्रक्रिया के बारे मे चर्चा की। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जेसी जैन ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए करियर टिप्स प्रदान किए। कार्यक्रम में कुछ पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में हमारे एक्सपर्ट ट्रेनर्स, नितिन मोहन आर्या ने कम्युनिकेशन स्किल्स पर हमद हसन ने प्रजेंटेशन पर और रिचा चावला ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किए।

कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में उन्होंने ने बताया की इफेक्टिव कम्युनिकेशन के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और करियर की प्रोग्रेस के लिए क्लियर कम्युनिकेशन कितना जरूरी है। आगे बताया कि कॉर्पोरेट प्रजेंटेशन की इफेक्टिव टेक्नीक क्या हैं और उन्होंने बताया की छात्रों को अपने डर और घबराहट पर कैसे काबु पाना चाहिए।

भीतरी और बाहरी पर्सनैलिटी को डेवलप करने के लिए हमें अपने पहले यह मानना होगा की हम यूनीक हैं और फिर उस पर काम करना चाहिए। रोल प्ले के द्वारा बच्चों ने इन टेक्नीक का अभ्यास किया और उन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट के द्वारा अपने व्यक्तित्व को जानने का मौका मिला।

इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष, एमबीए और एमसीए प्रथम वर्ष, बीकाम, बीबीए, बीसीए द्वितीय वर्ष एवं बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने सक्रियता के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन राकेश मार्कस ने किया एवं समापन धन्यवाद दिव्या मिश्रा , उपकुलसचिव ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर दिव्या मिश्रा उपकुलसचिव-ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट, नितिन अग्रवाल हेड प्लेसमेंट एवं राकेश मार्कस हेड ट्रेनिंग थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img