नमस्कार, दैनिक जनवाणी वेबसाइट डॉट कॉम पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मौसम ने पुरे देश में दस्तक दे दी है। वहीं अब आईएमडी ने का अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। दरअसल मानसून के कारण पहाड़ों पर भी बारिश जारी है। साथ ही उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन स्थानों पर होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में 29 जून तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 जून से 1 जुलाई तक, 29-30 जून को पूर्वी राजस्थान में, 28-29 जून को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है
केरल में अभी तक मानसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय एक जून के मुकाबले एक सप्ताह की देरी से आठ जून को इस बार केरल पहुंचा।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण इस अवधि में केरल में होने वाली सामान्य बारिश के मुकाबले इस साल 65 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
दक्षिण-पश्चिमी हवा तेज हो रही है
केरल में स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी हवा तेज हो रही है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1