- घटना में घायल एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: सोमवार सुबह सिवालखास में चोरी के आरोप में न्यायालय से आये वारंटी को पकड़ने गई थाना पुलिस के साथ ग्रामीणों व महिलाओं ने हमला कर वारंटी को छुड़ाया। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घटना के बाद थाना पुलिस ने एक दर्जन आरोपी युवकों व महिलाओं को हिरासत में लिया है।
सिवालखास निवासी फुरकान पुत्र गुलजार पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। बीते दिनों न्यायालय में तारीख पर न जाने पर फुरकान का न्यायालय द्वारा वारंट जारी हुआ था। जिस पर थाना पुलिस सोमवार सुबह फुरकान को पकड़ने के लिए उसके आवास पर पहुंची और हिरासत में लेकर जीप में बैठा लिया। इसी बीच कस्बे के कुछ युवकों व ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर जीप में बैठे फुरकान को छुड़ा लिया।
पुलिस फोर्स कम होने के चलते थाने को सूचना दी गई और अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई, लेकिन तब तक वारंटी फरार हो चुका था। थाना पुलिस ने पुलिस पर हमला करने वाले दर्जनभर युवकों व महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन को भेजा जेल
कंकरखेड़ा: थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दौराला थाना क्षेत्र के चिरौड़ी गांव निवासी अजय उर्फ जगन गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहा था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी काफी समय से खतौली में किराए के मकान में रह रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को घर के पास से धर दबोचा। पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
लगभग 15 दिन पूर्व खंड़ौली चौराहे के पास प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र प्रजापति गुलशन को उनके ही बार साथियों ने 35 लाख के लेनदेन के विवाद में गोली मार दी थी। गोलीबारी में नरेंद्र पैर व गुलशन कमर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने नरेंद्र के पिता रमेश चंद्र की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कर दिया था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी यश पुत्र संदीप सिर में चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। जहां रविवार को आरोपी की अस्पताल से छुट्टी होने वाली है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल के बाहर से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर .32 की पिस्टल भी बरामद कर ली। रविवार शाम पुलिस अंबेडकर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े एक युवक को देखा। पुलिस को देखकर आरोपी युवक भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान आदित्य प्रधान निवासी मॉडल टाउन के रूप हुई। आरोपी गुंडा एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।