नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर सुर्खियों में है। अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। इस खबर के आने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रभास के फैंस दुखी हो गये हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे है।
मनोरंजन रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की रिलीज डेट को मेकर्स ने फिलहाल टाल दिया है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में मेकर्स ने लिखा कि सालार को मिल रहे आपके समर्थन का हम आभार प्रकट करते हैं। हमें कुछ परिस्थितिवश इसकी रिलीज तारीख 28 सितंबर 2023 को स्थगित करना पड़ रहा है। हमारे इस फैसले को कृप्या समझें।
https://x.com/SalaarTheSaga/status/1701800299349082362?s=20
पोस्ट में आगे लिखा कि ये फैसला पूरी तरह सोच-विचाकर लिया गया है। क्योंकि हमारी टीम एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने के लिए बाध्य है। हमारी टीम उच्च स्तरों के मानकों को अपनाने की दिशा में काम कर रही है। फिल्म की नई रिलीज डेट जल्दी ही सामने आएगी। हमारे साथ बने रहें। क्योंकि हम सालार- द सागा को अंतिम रूप देने की ओर अग्रसर हैं और शुक्रिया हमारे साथ इस अविश्वसनीय सफर पर बने रहने के लिए।