Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

ट्रैफिक पुलिस नाकाम, शहर में भीषण जाम ही जाम

  • बाइपास पर भीषण जाम, सैकड़ों वाहन फंसे
  • एम्बुलेंस में लेटे मरीजों की बन आयी जान पर, न मिला रास्ता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: धनतेरस को भी ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई। ट्रैफिक पुलिस की तमाम व्यवस्था बे-पटरी हो गई। रूट डायवर्जन भी किसी काम नहीं आया। फिर भी जगह-जगह जाम रहा। शहर में लोग जाम से ही जूझते रहे। जाम की समस्या को देखते हुए ही ट्रैफिक डायवर्जन किया था, लेकिन फिर भी जाम ही जाम रहा। बेगमपुल हो या फिर बच्चा पार्क, खैर नगर, सरधना बाइपास, बागपत बाइपास यहां भी जाम से जनता हलकान रही।

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। दिन में अलग ड्यूटी लगाई गयी थी तथा नाइट शिफ्ट के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। खिर्वा बाइपास पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद थे, फिर भी जाम लगा था। क्योंकि सरधना बाइपास पर सीधे एंट्री की बजाय वाहनों को खिर्वा अंडर पास से निकाला जा रहा था। बागपत बाइपास पर ऐसा तो नहीं था, लेकिन वहां भी जाम लगा था। घंटों तक लोग जाम से जूझते रहे।

इसी तरह से दिल्ली रोड पर लोगों को बड़ी समस्या रही। यहां भी जाम की बड़ी समस्या बनी हुई थी। माल रोड वीआईपी रोड हैं, इस पर भी जाम से जनता जूझ रही थी। माल रोड पर जाम नहीं लगता, लेकिन धनतेरस को जनता यहां भी जाम से जूझ रही थी। वाहनों की लंबी कतार यहां लगी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस जाम को कंट्रोल करने के लिए तैनात की गई थी, लेकिन व्यवस्था यहां भी धड़ाम दिखाई दी। मवाना रोड चौराहे पर भी जाम ही जाम रहा।

06 11

यूनिवर्सिटी रोड भी जाम से जूझता रहा। जेल चुंगी रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती थी, लेकिन यहां भी जाम की समस्या बनी हुई थी। धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ भाड़ का साइड इफैक्ट ट्रैफिक पर नजर आया। यूं तो पूरे महानगर में दिन भर जाम के चलते वाहन बजाय दौड़ने के रेंगते नजर आए, लेकिन सबसे बुरी दशा एनएच-58 की हुई। शहर का आउटर होने के बावजूद यहां भी वाहन बजाय दौड़ने के रेंगने को मजबूर थे।

मोदीपुरम से लेकर परतापुर तक पूरे बाइपास पर जहां तक भी नजर जाती थी। शाम करीब आठ से नौ बजे तक जबरदस्त जाम लगा रहा। सबसे बुरा हाल बागपत फ्लाईओवर मलियाना की ओर जाने वाले रास्ते पर था। यहां घंटों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। इन एम्बुलेंस में सभी में मरीज थे। चालक तमाम प्रयास के बाद भी मलियाना फ्लाईओवर से एम्बुलेंस को निकाल नहीं सके।

कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर भी काल किया, लेकिन उसके बाद भी राहत नहीं मिल सकी। लोग बामुश्किल यहां से निकल सके। केवल मलियाना फ्लाईओवर ही नहीं मोदीपुरम से लेकर परतापुर तक बाइपास पर कई जगह जाम सरीखे हालात रहे। बाइपास से सटे रुड़की रोड व दिल्ली रोड पर भी जबरदस्त जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग बेहाल रहे। बामुश्किल जाम से निकल सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img