- ड्रोन की निगरानी में होंगे शहर के संवेदनशील तमाम इलाके
- छेड़खानी की घटनाओं को लेकर थाना पुलिस को खास हिदायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईजी व एसएसपी समेत पुलिस का पूरा अमला शुक्रवार की शाम को सड़कों पर उतरे। आईजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अलावा एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह व एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव तथा सीओ पुलिस फोर्स भी फुट मार्च में शामिल रहे। लगातार पड़ रहे दीपावली समेत कई त्योहारों के मद्देनजर पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है।
तमाम सीओ व थानेदारों का लगतार अपडेट व राउंड पर रहने तथा छोटी से छोटी घटना पर पहुंचने को कहा गया है। शहर के कुछ इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। सबसे ज्यादा चौकसी उनको लेकर रहेगी जो सोशल मीडिया का यूज माहौल खराब करने में करते हैं। अनाप शनाप पोस्ट अपलोड करते हैं। पुलिस का साइबर सेल सोशल मीडिया पर अपलोड की जाने वालीं ऐसी तमाम पोस्टों पर नजर रखेगा।
लोगों से कहा गया कि पर्व सोशल मीडिया का मिसयूज न किया जाए। भावनपुर की घटना के बाद तमाम थानेदारों को छेड़खानी की घटनाओं को लेकर खासा चौकसी बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ वाले स्थानों व बाजारों में जहां विशेष की महिलाएं खरीदारी को पहुंचती हैं वहां भी चौकसी को कहा गया है।
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स
अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में त्योहारों के मद्देनजर खास चौकसी बरती जाएगी। इन तमाम इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। साथ ही संवदेनशील इलाकों के थानेदारों से कहा गया है कि इलाके के तमाम संभ्रात लोगों के संपर्क में रहे। शांति समितियों में जो लोग शामिल हैं
त्योहारों को शांतिपूर्व संपन्न कराने में उनकी भी मदद ली जाए। भूमिया का पुल, गोला कुआं, हापुड़ स्टैंड चौराहा, शहर घंटाघर, बुढ़ानागेट, इंद्रा चौक, शहर सराफा चौराहा, कबाड़ी बाजार चौराहा आदि तमाम संवेदनशील की सूची में शामिल इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी।
कैंट में भी चौकसी
लगातार चलने वाले त्योहारों के मद्देनजर कैंट इलाके में सेना भी अलर्ट पर है। कैंट के नागरिक इलाकों से सटे तमाम रास्तों पर सेना के जवान गश्त कर रहे हैं। माल रोड और उससे लिंक होने वाले तमाम रास्तों, स्टेशन रोड, काली पलटन मंदिर मार्ग पर सेना के जवान गश्त पर हैं। कैंट स्टेशन के आसपास तथा ट्रेनों से उतरने वालों पर भी सेना कड़ी चौकसी रख रही है।