- खराब मौसम के बावजूद बाजारों में की गयी जमकर खरीदारी, दुकानदारों की रही चांदी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मौसम खराब होने के बावजूद बाजार में धन वर्षा हुई। बारिश भी इस धन वर्षा को नहीं रोक सकी। व्यापारियों का कहना था कि अरसे बाद बाजारों में बूम नजर आया। हालांकि महंगाई के साइड इफैक्ट को लेकर जिस प्रकार से व्यापारी कुछ डर रहे थे वो सारा डर धनतेरस पर जमकर हुई बिक्री के चलते काफूर हो गया। शुक्रवार को बाजार में केवल बर्तन ही नहीं बिके बल्कि सबसे ज्यादा बिक्री मोबाइल व आटो मोबाइल सेक्टर में हुई।
इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों व आॅटोमोबाइल्स पर धनतेरस पर ग्राहकों को विशेष छूट अथवा उपहार की स्कीम का भी लोगों ने धनतेरस की खरीद में खूब फायदा उठाया। बारिश की आहट से बेखबर महानगर के तमाम बाजार दो दिन पहले से ही सजने शुरू हो गए थे, लेकिन शुक्रवार की तडके करीब तीन बजे जब बारिश होने लगी तो कारोबारियों की पेशानी पर बल पड़ने लगे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ करीब 12 बजते-बजते जब बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी तो सारी टेंशन जाती रही।
हालांकि दिन में मौसम मेहरबान रहा। बारिश नहीं हुई। शाम को जाकर जरूर कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिन अन्य आइटम की खरीदारी की गयी उनमें बर्तन और क्रॉकरी शामिल रहे। इस पर्व पर लोग बर्तनों के साथ अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप क्राकरी व अन्य सामान खरीदते हैं। महानगर के शहर सर्राफा बाजार और सदर बाजार के अलावा अन्य सभी प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ देखी गयी। बॉम्बे बाजार और आबूलेन समेत अन्य बाजारों में ब्रांडेड कपड़ों की लोगों ने जमकर खरीदारी की।
आबूलेन तमाम क्रॉकरी के बड़े शोरूमों पर बर्तन और क्रॉकरी कारोबारियों ने धनतेरस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रेंज के बर्तन और क्रॉकरी के आइटम मंगवाए थे। खरीदारों ने इनमें खासी दिलचस्पी दिखाई। लोगों ने क्राकरी उत्पाद, इलेक्ट्रिक चूल्हा आदि भी खरीदे। इनके अलावा स्टील व पीतल तथा पूजा के लिए कटकुस के बर्तनों की जमकर खरीदारी की गयी। शहर ओर सदर के सर्राफा बाजारों के कुछ शोरूमों पर इस बार टर्की, दुबई व इटेलियन ज्वैलरी की धूम रही। इनकी खासी डिमांड देखी गयी।
इसके अलावा चांदी का जड़ा हुआ दक्षिणमुखी शंख भी काफी पसंद किया गया। दीपावली की पूजा के लिए चांदी के सिक्के खरीदे गए। जिस प्रकार की बर्तन, ज्वैलरी व कपड़ों शोरूमों पर रौनक नजर आयी, उससे ज्यादा रौनक आटो मोबाइल शोरूम पर देखी गयी। बड़ी संख्या में लोग आटो मोबाइल शोरूमों से कार व बाइक तथा स्कूटी लेकर गए। उन्होंने दीपावली सेलिब्रेशन नए वाहन के साथ मनाया। इनके अलावा मिठायों व ड्राइफू्रट की भी जमकर खरीदारी की गयी।