Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

आस्था के मेले में स्वच्छता अभियान को लगा पलीता

  • मखदूमपुर गंगा मेला समापन के बाद गंगा किनारे नजर आए गंदगी के अम्बार

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से पूर्व जहां तंबुओं का शहर नजर आता था, आज वहां गंदगी के अंबार नजर आ रहे हैं। जिला पंचायत की अनदेखी ने गंगा स्वच्छता अभियान को पलीता लगाया है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के बाद मखदूमपुर गंगाघाट पर जगह-जगह गंदगी जमा हो गई है जो जल प्रदूषण भी बढ़ा रही है। मेले के दौरान श्रद्धालु गंगा किनारे ही पुरानी पूजा सामग्री, पॉलीथिन छोड़ गए। गंगा घाट पर गंदगी का ही दृश्य दिखाई दे रहा था।

संदेश पर नहीं दिखी संजीदगी

गंगा की धारा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। अफसर समय-समय पर स्वच्छ गंगा का संदेश देते हैं और फिर साफ-सफाई के लिए अभियान भी चलाते हैं। यहां तक कि सामाजिक संस्थाएं भी समय-समय गंगा सफाई अभियान चलाते हैं, लेकिन गंगा घाट पर स्वच्छ गंगा संदेश को लेकर संजीदगी दिखाई नहीं दी। मखदूमपुर मेले में जिला पंचायत द्वारा किए सफाई के दावे हवाई साबित हुए।

23 20

मंगलवार देर शाम तक गंगा घाटों पर चारों ओर पॉलीथिन और कूड़ा फैला हुआ था। जिला पंचायत द्वारा गंगा मेले में हर साल की तरह कूड़ेदान नहीं लगाये गये। जिसके चलते मेला समापन के बाद गंगा किनारे सिर्फ और सिर्फ कूड़े के ढेर ही नजर आ रहे थे।

मेले के दौरान जमकर हुआ खनन

गंगा मेले में आए श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के साथ ही रेत खनन किया। प्रदेश सरकार द्वारा नदियों और नहरों से खनन प्रतिबंधित करने के बावजूद लोग नहीं चूके। गंगा मेले में आए श्रद्धालुओं ने प्रतिबंध को दरकिनार कर जमकर खनन किया। इस समय बाजार में रेत की ट्रॉली 7 से 8 हजार रुपये की मिल रही है। रेत से लदी भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉली देखकर भी पुलिसकर्मी अनजान बने रहे।

वर्चस्व की लड़ाई में खनन माफियाओं पर सख्ती

फलावदा: कस्बे में चारों ओर तेजी से विकसित हो रही अवैध कालोनियों में भराव की मिट्टी डालने को लेकर खनन माफियाओं में छिड़ी प्रतिस्पर्धा पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो गई है। पुलिस ने खनन में लगे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया। खनन माफिया अन्य ट्रैक्टर लेकर फरार होने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि कस्बे में पिछले दिनों से अवैध रूप से कालोनियां बनाने के लिए प्लाटिंग की तैयारी तेजी से चल रही है।

नई कालोनियों के लिए खनन माफियाओं से भराव कराया जा रहा है। रातभर धरती का सीना छलनी कर रहे माफिया बिना नंबर वाले डंपर व ट्रैक्टर खनन में उपयोग कर रहे है। रसूखदार सरकारी सिस्टम को दबंगई दिखाकर अवैध खनन करा रहे हैं। मोटी कमाई के लालच में खनन माफियाओं में कई दिनों से वर्चस्व की जंग छिड़ रही है। तनातनी के मद्देनजर खनन माफियाओं में खून खराबा होने की आशंका बन रही है।

25 17

बताया जा रहा है कि धंधे की प्रतिस्पर्धा को लेकर खनन माफिया आमने-सामने आकर आरपार की लड़ाई के मूड में है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस खनन माफियाओं पर टूट पड़ी। पुलिस ने रात को खनन करके मिट्टी उठा रहे माफियाओं को दौड़ा लिया। पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दिया गया है। इलाके में खनन नहीं होने दिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मौसम ने बदला रुख, जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ रहा...

Meerut News: कूड़े के पहाड़ों में आग पर काबू नहीं, लोगों का सांस लेना दूभर

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहियानगर में कूड़े के पहाड़ में...

Meerut News: चार बड़े ‘पावर’अफसरों पर एक्शन, एसई मेरठ सेकेंड, एसई शामली, एक्सईएन हस्तिनापुर और कैराना सस्पेंड

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: रेवेन्यू कलेक्शन और ट्रांसफार्मरों के रखरखाव...

Meerut News: राकेश टिकैत का सिर कलम की धमकी पर बवाल

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्त चौधरी राकेश...
spot_imgspot_img