जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज बुधवार सुबह ही भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सर्किट हाउस की तरफ से विक्टोरिया पार्क की ओर जा रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भाजपा नेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए जहां भेज दिया तो वहीं भाजपा नेता के मौत से पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास घने कोहरे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाजपा महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके घर पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
कसेरू खेड़ा के रहने वाले राजकुमार सोनकर लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे। उनका लोहिया नगर मंडी में आढ़त का काम है। सुबह करीब 5 बजे लोहिया नगर मंडी अपनी स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही सर्किट हाउस के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी,जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन महेश राठौर का कहना है आसपास के सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।