Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

सिगरेट नहीं दी, तो होटल कर्मचारी से की मारपीट

 

  • पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, पुलिस कर रही जांच

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : होटल पर काम करने वाले एक कर्मचारी से बाईक सवारों ने सिगरेट न देने पर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के चम्पावत जिले के गांव बागेश्वर बोहडी निवासी दीपक सिंह रावत पुत्र तेज सिंह ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रथेडी वाले चौराहे पर स्थित सुखदेव ढाबा पर कारीगर के रूप में काम करता है। दीपक रात का आरोप है कि 14 जून की देर रात अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ढाबे पर आये। इन युवकों ने वहां आकर उससे सिगरेट लाकर देने के लिए कहा। सिगरेट की दुकान पर दुकानदार नहीं होने के कारण उसने युवकों से कहा कि थोड़ी देर रूक जाओ दुकानदार कहीं गया है।

आरोप है कि दोनों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था और वो ज्यादा गहरे नशे की हालत में थे। सिगरेट लाकर देने से इंकार करने पर बाइक सवार युवकों ने कारीगर दीपक रात के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। दीपक ने विरोध किया तो उस पर हमला करते हुए मारपीट कर दी। इसमें दीपक को चोट भी लगी। वहां मौजूद लोगों ने हमलावरों से होटल कर्मचारी दीपक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर बाइक सवार हमलावर वहां से फरार हो गये। दीपक ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की पहचान विशाल पुत्र रामभूल सिंह निवासी ग्राम पीपलशाह और विकास पुत्र नरेन्द्र त्यागी निवासी मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मंडी के रूप में हुई है। नई मंडी पुलिस ने होटल कर्मचारी की शिकायत पर बाइक सवार हमलावरों विशाल और विकास के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

दीपों की बातें

एक बार की बात है, दीपावली की शाम थी,...

संवैधानिक ढंग से उठाई गई आवाज

मेरी कोशिश रहती है कि जब भी किसी तरह...

Ind Vs Eng: शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत, पहले दिन इतने का स्कोर..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

मुस्लिम पसमांदा पर भाजपा की नजर

केपी मलिकउत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय और धार्मिक...

आपदा से कराहता हिमाचल

पंकज चतुर्वेदीसुंदर, शांत , सुरम्य हिमाचल प्रदेश में इन...
spot_imgspot_img