- भाकियू अराजनैतिक ने बिजलीघर पर एक्सईएन को बंधक बनाया
जनवाणी संवाददाता |
शामली : जिले भर में किसानों को लाखों—लाखों रुपये के बिजली बिल भेजने से आक्रोषित भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने खेडीकरमू बिजलीघर पर धरना—प्रदर्शन करते हुए एक्सईएन को बंधक बनाकर बैठा लिया।
गुरुवार को गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक के नेतृत्व में भाकियू अराजनैतिक ने ग्रामीणों के साथ खेडीकरमू बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है किसानों व ग्रामीणों को लाखो—लाखो रुपये के बिजली बिल भेजे जा रहे है। मीटर रीडर, जेई व अन्य अधिकारी किसानों का उत्पीडन कर रहे है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के एक्सईएन बंधक बनाकर बैठा लिया और 5 दिन के अंदर सभी बिलो को ठीक कराने की मांग की। साथ ही किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी अगर बिल ठीक नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक, जगबीर फौजी, प्रशांत मलिक बिजेंद्र किवाना, धर्मेंद्र, विवेक राणा आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।