जनवाणी संवाददाता |
बागपत : बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण महायोजना-2031 पर प्राप्त आपत्ति और सुझावों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी सुनवाई की गई। महायोजना और उसमें किए गए संशोधन 9 संशोधनों को लेकर विकास प्राधिकरण 30 जून तक 290 आपत्तियां आई थी।
इन आपत्तियों पर गुरुवार को दूसरे दिन सुनवाई जारी रही। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपत्तियों पर विचार करते हुए सुनवाई की गई। इस दौरान ग्राम महावतपुर के लोग पहुंचे। उन्होंने महावतपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने सराय रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की मांग की।
महायोजना पर आपत्तियों की सुनवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के सचिव अपर जिला अधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह के अलावा प्रभारी अधिकारी नीरज शर्मा और आपत्ति दाखिल करने वाले मौजूद रहे।