- पीड़ित ने आरोपित समेत तीन हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/मवाना: नगर के फलावदा रोड स्थित इंटर कालेज से छुट्टी के उपरांत घर लौट रही छात्रा के साथ गांव नासरपुर के युवक ने रास्ते में छेड़छाड़ की और पीछे से आए भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। लोगों ने एक युवक को दबोच लिया, जबकि आरोपित व एक अन्य साथी फरार हो गए। छात्रा के भाई ने तहरीर दी है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा उक्त कालेज में कक्षा नौ पढ़ती है। गुरुवार को दोपहर में कालेज से छुट्टी के पश्चात छात्रा घर लौट रही थी। जैसे ही वह फलावदा रोड पर प्लाजा के सामने आई तभी दो साथियों के साथ आए गांव नासरपुर के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच पीछे से छात्रा का भाई आ गया और उसने विरोध किया तो आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आए लोगों ने एक युवक को दबोच लिया। जबकि आरोपित व एक अन्य साथी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।