Monday, September 16, 2024
- Advertisement -

Latest News: कोलकाता में आज सीएम ममता बनर्जी संग रैली में शामिल होंगा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता के धर्मतला में मंच सज कर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस बार ममता बनर्जी के साथ मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। तृणमूल हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है।

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से यह रैली नहीं हो सकी थी। इस साल इस रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है।

बता दें कि 21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती रही हैं।

यह बैठक अहम मानी जा रही है

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक हुई। अभिषेक बनर्जी वहां मौजूद थे। उसी वक्त उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई। लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चला था, लेकिन 293 सीटें ही जीत सका। बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी को झटका लगा। कुल मिलाकर 21 जुलाई को मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी देश के राजनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Tito Jackson: …नहीं रहे माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन,70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img