जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज बृहस्पतिवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार बताएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के कई इलाकों में झमाझम के आसार हैं। बता दें कि बुधवार को हुई बारिश होने से उमस से राहत मिली है। अब पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा और आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
इसके अतिरिक्त गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में भी भारी वर्षा हो सकती है।