- बिजनौर जनपद में मौत का आंकड़ा पहुंचा 21
- जिले में अब तक मिले में मिल चुके 1675
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद के किरतपुर खोखरा तालाब निवासी 55 वर्षीय साउद अहमद की कोरोना वायरस से मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही बिजनौर जिले के सदर विधायक पति सहित 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जनपद में कोरोना बेकाबू हो रहा है। रविवार को 1553 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
बिजनौर जनपद में कोरोना बेकाबू हो रहा है। रविवार को टीएमयू मुरादाबाद में किरतपुर निवासी साउद अहमद 55 वर्षीय की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उधर रविवार को 41 संक्रमित पाए गए। इनमें साहनपुर नजीबाबाद निवासी 40 वर्ष, पठानपुरा निवासी 20 वर्ष, जाफ्तागंज निवासी 26 वर्ष, फतेहउल्लापुर निवासी 46 वर्ष, तकरा चीरन निवासी 52 वर्ष महिला, एसबीआई अफजलगढ़ निवासी 30 वर्ष, शुगर मिल धामपुर निवासी 42 वर्ष, मंडावर निवासी 40 वर्ष, बसेड़ा निवासी 29 वर्ष, खत्रियान बिजनौर निवासी 38 वर्ष, रोडवेज बिजनौर निवासी 49 वर्ष, 59 वर्ष, सुदर्शन भवन निवासी 27 वर्ष, तहसील कंपाउंड नजीबाबाद निवासी 48 वर्ष, 44 वर्ष, 30 वर्ष, जलालाबाद निवासी 15 वर्ष, गाजीपुर निवासी 40 वर्ष महिला, कुंडा खुर्द निवासी 28 वर्ष महिला, चौधरियान नूरपुर निवासी 33 वर्ष, हीमपुर निवासी 45 वर्ष, एसबीआई नूरपुर 38 वर्ष, वीरबलपुर निवासी 32 वर्ष, नई बस्ती निवासी 35 वर्ष, नियर रेलवे स्टेशन बिजनौर निवासी 48 वर्ष, चंदनपुरा निवासी 62 वर्ष, सर्वाेदय कालोनी निवासी 60 वर्ष, बेगम सराय अफजलगढ़ निवासी 48 वर्ष, 46 वर्ष, 21 वर्ष, 18 वर्ष, इस्माइलपुर निवासी 37 वर्ष महिला, गांव गौसपुर सादात निवासी 36 वर्ष, कायस्थान चांदपुर निवासी 50 वर्ष महिला, लाडूवाला निवासी 59 वर्ष महिला, बास्टा निवासी 40 वर्ष महिला, गांव कुम्हारपुरा निवासी 38 वर्ष महिला, 48 वर्ष और 13 वर्ष एवं रामपुरा पूना ब्लाक जलीलपुर निवासी 54 वर्ष कोरोना संक्रमित पाए गए।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार को 41 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए और एक की मौत हो गई।
बिजनौर में अब तक मिले पॉजिटिव केस 1675
- डिस्चार्ज केस 1193
- मौत 21
- एक्टिव केस 461