Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

रहस्यमय तरीके से चरवाहा लापता, गंगा में डूबने की आशंका

  • पुलिस और पीएसी गोताखोर भी बैरंग लौटे

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: घर से पशु चराने के लिए निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। तलाश में निकले परिजनों व ग्रामीणों को उसके कपड़े, चप्पल, डंडा, टिफिन व मोबाइल भोगपुर में गंगा किनारे रखे मिले। जिससे युवक के गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। दो दिन स्वयं गंगा में तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रविवार को पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट से छह घंटे तलाश की लेकिन सफलता नही मिली।

खादर का असगरीपुर निवासी शहजान (18) पुत्र रिजवान बचपन से चाचा नईम उर्फ कामिल कलंदर के पास रहकर पशु चराता था। शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे शहजान घर से पशु लेकर चराने निकल गया। उसके पीछे गांव के अन्य चरवाहे भी पशु लेकर गए। सब चरवाहे भोगपुर में थोड़े-थोड़े फासले पर पशु चरा रहे थे। इस दौरान एक चरवाहे ने शहजान को आवाज लगाई पर कोई जवाब न मिला। कुछ देर बाद चरवाहों ने उसे फिर आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं बोला। जिस पर चरवाहे उसे तलाशते हुए आगे बढ़े।

कुछ दूर चलने पर शहजान के कपड़े, चप्पल, डंडा, रोटियां और मोबाइल गंगा किनारे रखे मिले। चरवाहों ने शहजान के शौच को जाने का अंदाजा लगाया। बताया कि काफी देर तक शहजान के न लौटने पर चरवाहों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आसपास के जंगल में तलाशा लेकिन पता नही चला। जिसके बाद गंगा में डूबने की आशंका के चलते गंगा के निम्न जलस्तर क्षेत्र में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नही मिला। तत्पश्चात पुलिस को अवगत कराया गया। रविवार सुबह किठौर पुलिस व पीएसी गोताखोरों की संयुक्त टीम ने भोगपुर से तिगरी तक लगभग छह घंटे मोटरबोट से गंगा में तलाशी अभियान चलाया लेकिन सफलता नही मिली। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय ने बताया कि सोमवार को पुन: तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chetan Anand: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार चेतन आनंद की जयंती आज, इन फिल्मों से मिली खास पहचान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UPSC EPFO Result: संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओं भर्ती का परिणाम किया जारी,ऐसे करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सर्दियों के दौरान बच्चों में न हो पानी की कमी।

सर्दियों के दौरान, ठंडी हवा शुष्क त्वचा और श्वसन...
spot_imgspot_img