Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

Emergency Movie Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की शुरूआत रही धीमी, पहले दिन महज इतनी हुई कमाई

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कंगना रनौत की लंबे समय से प्रतीक्षित राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी कई देरी का सामना करने के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालाँकि, ऐसा लगता है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। ऐसे में आइए जानते है ‘इमरजेंसी’ की ओपनिंग कैसी रही?

पहले दिन हुई इतनी कमाई

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक कंगना रनौत की इस फिल्म ने दो करोड़ 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब यह फिल्म की धीमी शुरुआत है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया है। देखना होगा कि वीकएंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है।

‘इमरजेंसी’ का कलेक्शन ‘तेजस’ के मुकाबले रहा बेहतर

बॉक्स ऑफिस के गणित के मुताबिक कोई फिल्म अगर अपने बजट का दस फीसदी कमाती है तो इसकी शुरुआत औसत मानी जाती है। वहीं, अगर 20 फीसदी कमाए तो अच्छी शुरुआत कही जाती है। फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से ‘इमरजेंसी’ की पहले दिन की कमाई औसत से कम ही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में एक सकारात्मक पहलू जरूर देखने को मिला है। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बाद कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप ही थीं। उनकी आखिरी फिल्म ‘तेजस’ भी फ्लॉप साबित हुई। मगर ‘इमरजेंसी’ का कलेक्शन कंगना की ‘तेजस’ (2023) से बेहतर है। तेजस ने ओपनिंग डे पर 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

सांसद बनने के बाद पहली फिल्म

कंगना रनौत ने इमरजेंसी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है। उन्होंने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है। क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, दर्शकों ने भी फिल्म को सराहा है। ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन भी खुद कंगना ने किया है। सांसद बनने के बाद कंगना की यह पहली फिल्म रिलीज हुई है। हालांकि, इसकी मेकिंग सांसद बनने से पहले ही शुरू हो गई थी। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, महिमा चौधरी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: बड़ौत कोतवाली से गायब जिम संचालक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जनवाणी संवाददाता | बड़ौत: बड़ौत में रेलवे ट्रैक पर बड़ौत...

Azaad Box Office Collection: पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई राशा-अमन की फिल्म, जानें आजाद का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सर्दी के सितम से नहीं मरते लोग

इस समय भी देश के विभिन्न इलाकों में शीतलहर...

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here