- बिजनौर नगर पालिका का हुआ विस्तार, शासन ने लगाई मोहर
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: नगर पालिका के सीमा विस्तार पर शासन की मोहर लग गई। गांव रशीदपुर गढ़ी, आदमपुर सहित 13 ग्राम पंचायत को बिजनौर नगर पालिका में शामिल कर लिया गया। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें जो आपत्ति थी वो भी निरस्त कर दी गई।
जनपद में बिजनौर नगर पालिका का सीमा विस्तार करने की योजना कई वर्षाें से लंबित चल रही थी। बिजनौर नगर के आस-पास के ग्रामीण व कालोनीवासियों की मांग थी कि बिजनौर नगर पालिका का विस्तार कर दिया जाए। नगर की सीमा से सटी कालोनियों की हालत खस्ता थी।
इनमें न तो सड़के बनी हुई थी और न नहीं लाइटों का प्रबंध था। इन कालोनियों के प्लाटों में भी गदंगी के अंबार लगे थे। पहले शासन ने इन ग्राम पंचायतों को शामिल करने के लिए आपत्ति मांगी थी। इन आपत्तियों को निरस्त कर दिया गया है।
ये है शासनादेश
अब नगर से सटी 13 ग्राम पंचायत को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है। इनमें गांव रशीदपुर गढ़ी, गांव रसूलपुर पिरथी उर्फ आदमपुर, गांव इस्लामपुर दास, गांव झकड़ी आबाद, फतेहपुर नौआबाद, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, लडापुरा, गांव रामपुर बकली, तैमूरपुर दीपा उर्फ तिमरपुर, गांव शाहबाजपुर खाना, कादरपुर जसवंत उर्फ तिबड़ी, गांव फरीदपुर काजी और ग्राम कस्बा बिजनौर को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है। इसमें 798.95 हेक्टेयर क्षेत्र को नगर पलिका में शामिल किया गया है।
नगर पालिका विस्तार के लिए प्रयासरत डा. विदित कुमार भाजपा नेता नीरज शर्मा ने बताया कि जनपद बिजनौर नगर पालिका विस्तार पर मोहर लग चुकी है। जिले कई आपत्तियां लगाई गई थी। लेकिन शासन ने इस आपत्तियों को निरस्त कर दिया और बिजनौर नगर पालिका का सीमा विस्तार को हरी झंडी दे दी।
बिजनौर सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी ने बताया कि अब रिंग रोड के अंदर की कालोनियां व गांव नगर पालिका बिजनौर में शामिल हो गए।शासन से उन्होंने नगर पालिका विस्तार को पास करा दिया है!