दो नामित सभासद पहले ही ले चुके थे शपथ
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर पंचायत साहनपुर में उत्तर प्रदेश द्वारा मनोनीत नामित सभासद अरुण राजपूत जी को एसडीएम ने शपथ दिलाई। गुरुवार को आयोजित एक समारोह में नगर पंचायत के नामित सभासद अरुण राजपूत को एसडीएम ने शपथ दिलायी।
दो नामित सभासद राजकुमार प्रजापति व मोहम्मद अजीम पहले ही शपथ ले चुके है। चेयरमैन मेराज अहमद ने नामित सदस्यों से विकास में सहयोग की आशा व्यक्त की। वहीं मुख्य अतिथि राजा भारतेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा देश के विकास को संकल्परत है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह, राजीव अग्रवाल मौजूद रहे। इसके अलावा राजकुमार प्रजापति, वरुण कोशिक, योगेश राजपूत, अनुज काकरान, रोहताश सिंह, मुकेश अग्रवाल, राजीव ठाकुर, संजीव शर्मा, अशोक राजपूत, संदीप, मोहम्मद अजीम और सभी नगर पंचायत के निर्वाचित सभासद गण मौजूद रहे।